बैतूल: आमला स्थित वायुसेना के अड्डे पर तैनात एक जवान ने आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एस के सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि यह कदम उठाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश के बैतूल के निकट आमला स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर तैनात वायुसेना के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर आमला स्टेशन पर तैनात वायुसेना के जवान सरोज कुमार दास ने खुद को गोली मार ली।

उन्होंने कहा, वह यहां आंवला में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार उनके गृह राज्य ओडिशा में था। पत्नी के वहां से आने के बाद दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एस के सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि यह कदम उठाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़