भीम आर्मी का संस्थापक चंद्रशेखर अस्पताल में भर्ती कराया गया

Bhim army chief chandrashekhar aka ravan hospitalized in district hospital of saharanpur
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर को जिला कारागार से तबियत खराब होने के कारण सहारनपुर के जिला चिकित्सालय आईसीयू वार्ड मे भर्ती कराया गया है।

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर को जिला कारागार से तबियत खराब होने के कारण सहारनपुर के जिला चिकित्सालय आईसीयू वार्ड मे भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सहारनपुर में गत मई माह में हुई हिंसक घटनाओं के मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर को गिरफ्तार करके जिला कारागार मे बंद किया गया था।

दोपहर को अचानक चन्दशेखर की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे तुरन्त ही जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया। चन्द्रशेखर को पेटदर्द और बुखार की शिकायत थी। जिला चिकित्सालय मे सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है। उधर, चन्द्रशेखर के परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर उपचार को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़