बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव का बड़ा दावा, 14 जनवरी के बाद RJD में होगी टूट

Bhupendra Yadav
अभिनय आकाश । Jan 11 2021 7:26PM

भूपेंद्र यादव का कहना है कि राजद के विधायक लगातार दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। राजद के नेतृत्व में अगर ताकत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि 14 जनवरी के बाद राजद के कई विधायक टूट कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

बिहार में जब से नीतीश नीत एनडीए की सरकार बनी है। तभी से तरह-तरह के सियासी दावे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एक बड़ा दावा किया है। भूपेंद्र यादव का कहना है कि राजद के विधायक लगातार दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। राजद के नेतृत्व में अगर ताकत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि 14 जनवरी के बाद राजद के कई विधायक टूट कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा सत्र को छोटा किया गया तो हम उसका बहिष्कार करेंगे: तेजस्वी यादव

बीजेपी के दावे पर राजद की ओर से पलटवार किया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं में इतनी हैसियत नहीं है कि वो राजद विधायकों को तोड़ सके। इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने भूपेंद्र यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह राजद के विधायकों को तोड़कर दिखाएं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़