MP उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री ने दी आत्मचिंतन करने की सलाह

Bhupendra singh
सुयश भट्ट । Oct 25 2021 12:58PM

देश में कोई कांग्रेस में नहीं रहना चाहता है। जब तक कांग्रेस में है वफादार है और अगर छोड़ दिया तो विधायक बिकाऊ है। बीजेपी में विधायक क्षेत्र के विकास के लिए आ रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले फिर एक बड़ा झटका लगा। दरअसल कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के बीजेपी में शामिल हो गए। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने सदस्यता ली। अब तक कांग्रेस के 26 विधायक पार्टी छोड बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें:राजधानी में अभी भी कोरोना का कहर बरकरार, इतनी संख्या में मिले है संक्रमित मरीज 

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है विधायक खरीद कर सरकार चलाने की। अटल जी के समय हम 1 की जगह 4 सांसद खरीद सकते थे। लेकिन अटल जी ने कहा ऐसे सरकार को चिमटे से नहीं छुएंगे बीजेपी के ऐसे संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्यों पार्टी छोड़ रहे है। 

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले मेगा शो, बीजेपी के दिग्गज नेता करेंगे प्रचार 

उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई कांग्रेस में नहीं रहना चाहता है। जब तक कांग्रेस में है वफादार है और अगर छोड़ दिया तो विधायक बिकाऊ है। बीजेपी में विधायक क्षेत्र के विकास के लिए आ रहे हैं। हमारे पास संख्या बल है और किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। लेकिन जो अच्छा व्यक्ति आता है हम लोग स्वागत करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़