अंडरवर्ल्ड डॉन के पोते का बड़ा बयान, इंदिरा ही नहीं पवार और बाल ठाकरे भी करीम लाला से मिलते थे

big-statement-of-grandson-of-underworld-don-not-only-indira-pawar-and-bal-thackeray-also-meet-karim-lala
[email protected] । Jan 16 2020 2:00PM

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के पोते ने कहा कि इंदिरा गांधी करीम लाला से मिलती थीं और दफ्तर में मुलाकात की तस्वीरें भी हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू में शिवसेना सांसद राउत ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं।

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के पोते ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी करीम लाला से मिलती थीं और दफ्तर में मुलाकात की तस्वीरें भी हैं। वहीं उन्होंने शरद पवार और बाल ठाकरे द्वारा बी करीम लाला से मुलाकात किए जाने की बात कही है। करीम लाला के पोते ने कहा कि उनके पास करीम लाला के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व शिवसेना चीफ बाल ठाकरे की तस्वीरें भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: 80 के दशक के गैंगवार की कहानी, जब करीम लाला का बोलता था परचम

बता दें कि एक इंटरव्यू में शिवसेना सांसद राउत ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं। शिवसेना के नेता संजय राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दौर की बात करते हुए कहा कि एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे। इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा। हालांकि अपने बयान के बाद राउत ने खेद भी जता दिया और इसको लेकर सफाई भी दे दी है। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़