Bihar में विस्तार में जुटी कांग्रेस, दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ और पूर्व सांसद अली अनवर पार्टी में हुए शामिल

congress
X@INCIndia
अंकित सिंह । Jan 28 2025 2:22PM

कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में आज पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की पूरी सूची साझा की।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, बिहार के 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। साथ ही, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व सांसद अली अनवर भी मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने मांझी, अनवर और पूर्व आप नेता निशांत आनंद का पार्टी में स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 में आनंद ने गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था, वह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी थे। 

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का आरोप, नेहरू से राजीव गांधी तक कांग्रेस रही आरक्षण विरोधी, संविधान का गला घोंटा

18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद से ही भागीरथ मांझी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में आज पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की पूरी सूची साझा की। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी, अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु और बिहार के कबड्डी मैच में मचा जमकर बवाल, आपस में भिड़ गए खिलाड़ी और चलीं कुर्सियां- Video

इसके अलावा पद्मश्री जगदीश प्रसाद, बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निकहत अब्बास और फ़्रैंक हुज़ूर भी कांग्रेस में शामिल हुए। इहर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अली अनवर जी हमारे पुराने साथी रहे हैं और राज्य सभा के सांसद के रूप में भी सेवाएं दी हैं। साथ ही बिहार में पसमांदा समाज के लिए उन्होंने लगातार तीन दशक से ज्यादा का संघर्ष किया है। डॉ. जगदीश प्रसाद जी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बिहार से कोई भी गरीब आदमी दिल्ली आता है तो यह हमेशा मदद करते हैं। मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज दशरथ मांझी जी के सुपुत्र भगीरथ मांझी जी भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इन सभी लोगों के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़