Bihar: अपहरण, हत्या और फिरौती के कांड का हुआ पर्दाफाश, 5 अपराधकर्मी गिरफ्तार

Arrest
canva pro

जांच में सामने आया कि अपराधियों ने 19 अगस्त को ही साइबर ठगी में रूपये को लेकर आपसी विवाद में अपहृत सूरज कुमार की हत्या कर उसके शव को सोन नदी किनारे दफना दिया था और परिजनों को गुमराह करने के लिए लगातार फिरौती किओ मांग कर रहे थे।

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय लड़का सूरज कुमार का अपहरण कर उसके मोबाइल से फिरौती माँगी गई एवं इस मामले में गठित SIT ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी ट्रैकिंग और पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की गयी। जांच में सामने आया कि अपराधियों ने 19 अगस्त को ही साइबर ठगी में रूपये को लेकर आपसी विवाद में अपहृत सूरज  कुमार की हत्या कर उसके शव को सोन नदी किनारे दफना दिया था और परिजनों को गुमराह करने के लिए लगातार फिरौती किओ मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: हॉकी के रंग में रंगा बिहार, पहली बार हो रहा एशिया कप, 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच राजगीर में आयोजन

हरियाणा पुलिस व UP STF के सहयोग से गठित SIT ने फरीदाबाद से घटना में संलिप्त 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान मृतक का मोबाइल और अभियुक्तों के मोबाइल बरामद किए गए। अपहृत सूरज कुमार के विरुद्ध पूर्व से साइबर ठगी से सम्बंधित आपराधिक मामला दर्ज था एवं पूर्व में वह जेल भी जा चूका था। इस प्रकार बिहार पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण सह हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदनकिया गया साथ ही अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़