Bihar: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, आज ही होगी NDA नेताओं की भी बैठक

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Nov 19 2025 11:57AM

आज एनडीए के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें उन्हें गठबंधन का नेता चुना जाएगा। जद(यू) नेता ने बताया कि कुमार शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे और उनसे नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बुधवार को पटना में पार्टी विधायकों की एक आंतरिक बैठक में यह फैसला लिया गया। यह फैसला हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के कुछ दिनों बाद लिया गया है। वहीं, आज एनडीए के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें उन्हें गठबंधन का नेता चुना जाएगा। जद(यू) नेता ने बताया कि कुमार शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे और उनसे नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करेंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार का नया अध्याय! नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ, जानें संभावित मंत्री कौन-कौन? पूरी लिस्ट देखें

इससे पहले एक रिपोर्ट में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के निवर्तमान कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी के हवाले से बताया गया है कि नीतीश कुमार बुधवार, 19 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेंगे। नई बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए के कई अन्य शीर्ष नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नीतीश कुमार बुधवार को फिर राज्यपाल से मिलेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी अन्य घटकों के समर्थन पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें: 20 को बिहार में नई सरकार, नीतीश ने गांधी मैदान का किया दौरा, NDA नेताओं का होगा महाजुटान

वहीं, नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को यह समारोह आयोजित होना है। कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण पर पहुंचे। नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, पटना और गांधी मैदान के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में 20 नवंबर तक आम जनता का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़