बिहार पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं पर बरसाईं लाठियां, वॉटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

Bihar Protest

बताया जा रहा है कि पुलिस ने फीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन फिर भी वामदल के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

पटना। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वामदलों का शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था लेकिन अचानक से हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त 

पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने से कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने वॉटर कैनन के इस्तेमाल और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन फिर भी वामदल के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

मिली जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस वामदलों के विधानसभा मार्च को लेकर पहले से सतर्क थी तभी तो जैसे ही मार्च गोलंबर चौक पर पहुंचा, प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। ऐसे में दोनों के बीच बहस हुई और मामला देखते-देखते बिगड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाई।

इसे भी पढ़ें: 70 साल के हुए नीतीश कुमार, जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रही जदयू 

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया और उसमें #बिहार_बेरोजगारी_दिवस का इस्तेमाल किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे सर्वाधिक खुशी है कि बेरोजगारी एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। मैं शुरू से कहता आया हूं 'मोदी नहीं मुद्दे' पर आइए। बिहार में श्री नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण 7 करोड़ युवा बेरोजगार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़