Bihar: आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो को दबोचा

Tanishq
ANI
अंकित सिंह । Mar 10 2025 4:50PM

पीड़ित गार्ड मनोज कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि होली से पहले सोमवार को सुबह 10 बजे शोरूम खुला था। उन्होंने कहा कि छह अपराधी एक कार में आए और उसे सड़क के दूसरी तरफ पार्क कर दिया।

बिहार के भोजपुर जिले के आरा थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के एक गिरोह ने करोड़ों रुपये के आभूषण लूट लिए। लूट में सोने, चांदी और हीरे के आभूषण शामिल हैं। लुटेरों ने सबसे पहले प्रवेश द्वार पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को अपने कब्जे में लिया, उसका हथियार छीना और लूटपाट करने से पहले उसके साथ मारपीट की। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार तथा आसपास खड़े लोग सदमे में आ गए। चोरी हुए सामान की सही कीमत का पता अभी नहीं चल पाया है। 

इसे भी पढ़ें: 'होली के दिन घरों में रहें मुसलमान', बिहार में BJP विधायक का बयान, RJD के किया पलटवार

पीड़ित गार्ड मनोज कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि होली से पहले सोमवार को सुबह 10 बजे शोरूम खुला था। उन्होंने कहा कि छह अपराधी एक कार में आए और उसे सड़क के दूसरी तरफ पार्क कर दिया। शोरूम की नीति के अनुसार, हम एक साथ चार से ज़्यादा लोगों के समूह को प्रवेश की अनुमति नहीं देते, इसलिए हमने उन्हें जोड़े में प्रवेश की अनुमति दी। जब छठा व्यक्ति आया, तो उसने मेरे सिर पर पिस्तौल तान दी, मेरा हथियार छीन लिया और मुझ पर हमला कर दिया। फिर, उन्होंने अपने बैग में आभूषण भरना शुरू कर दिया। लूट के दौरान अपराधियों ने कीमती सामान लेकर भागने से पहले एक सेल्समैन पर भी हमला किया।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के बाद अब सीता माता मंदिर की बारी, बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान

बिहार पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरा-बबुरा से डोरीगंज की ओर तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे। कुछ दूर तक पीछा करने पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। गोली उनके पैर के पास लगी। इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही 2 पिस्तौल, 10 कारतूस, लूटे गए आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़