Bihar: समस्तीपुर में सड़क किनारे मिलीं VVPAT पर्चियां, RJD ने उठाए सवाल; ARO निलंबित

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे बिखरी मिलीं वीवीपैट पर्चियों पर विवाद गहरा गया, जिस पर राजद ने ईवीएम से निकलने का आरोप लगाया। हालांकि, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि ये पर्चियाँ मतदान से पहले हुए मॉक पोल की थीं, जिनकी ठीक से कटाई नहीं हुई थी। इस लापरवाही के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता बरकरार रहने की पुष्टि की गई।
बिहार के समस्तीपुर में शनिवार को एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें सड़क किनारे बड़ी संख्या में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियाँ बिखरी दिखाई दे रही थीं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोप लगाया कि ये पर्चियाँ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से निकाली गई थीं। हालांकि, जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये पर्चियाँ गुरुवार को मतदान से पहले किए गए मॉक पोल की थीं, न कि वास्तविक मतदान की। समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम) रोशन कुशवाहा ने कहा कि जाँच में पता चला है कि मॉक पोल के बाद अतिरिक्त पर्चियाँ काटी गई थीं, लेकिन कुछ बिना काटे हुए पाई गईं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा की जीत के दावों को खारिज किया खरगे ने, कहा-‘लोकसभा में 400 पार का दावा भी निकला खोखला’
डीएम ने कहा कि हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि पर्चियाँ मॉक पोल की थीं। उनमें से कुछ को ठीक से नहीं काटा गया था। ईवीएम नंबरों से हमें ज़िम्मेदार मतदान कर्मचारियों की पहचान करने में मदद मिलेगी और कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने आगे बताया कि उम्मीदवारों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वायरल हुए वीडियो में स्थानीय लोगों को पार्टी के चिन्ह वाली पर्चियां उठाते हुए दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव का 'गेम चेंजर' कौन? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा खुलासा, बताया असली समीकरण
इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुष्टि की कि एआरओ को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी को भी मौके पर जाँच के बाद विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने दोहराया कि इस घटना का मतदान प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और चुनाव की निष्पक्षता बरकरार रही। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले, पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली का परीक्षण करने के लिए मॉक पोल आयोजित किए जाते हैं। मतदान शुरू होने से पहले इन परीक्षणों का डेटा मिटा दिया जाता है।
समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के… pic.twitter.com/SxOR6dd7Me
अन्य न्यूज़












