Birbhum Internet services suspended: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा पुलिस ने की सस्पेंड

internet connection
प्रतिरूप फोटो
Wikimedia Commons
रितिका कमठान । Mar 15 2025 11:46AM

इस घटना में हालात काफी खराब हो गए थे, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस के मुताबिक आगजनी नहीं हुआ है। इस घटना में शामिल 20 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर फर्जी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए सैंथिया शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। ये झड़प होली के दिन शुक्रवार दोपहर में बीरभूम के सैथिया में दो गुटों के बीच हुई है। इस झड़प का कारण था कि दो गुटों में वाद विवाद हो गया था। इस झड़प का कारण था कि एक गुट के लोग नशे में थे जिससे लड़ाई हो गई। दोनों ग्रुप में हाथापाई हुई और पत्थरबाजी की घटना भी हुई है।

इस घटना में हालात काफी खराब हो गए थे, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस के मुताबिक आगजनी नहीं हुआ है। इस घटना में शामिल 20 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर फर्जी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए सैंथिया शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इसके आस पास के पांच ग्राम पंचायतों और पास के इलाकों में भी इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों और अन्य असामाजित गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले, सैंथिया शहर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित की गई है। पूरे इलाके में 14 मार्च से 17 मार्च तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सर्विस को बाधित करने के लिए कारण बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। बता दें कि बीरभूम जिले में पथराव के घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़