भाजपा ने लगाया केजरीवाल पर अराजकता फैलाने का आरोप

[email protected] । Apr 27 2016 4:01PM

केजरीवाल आज फिर सम विषम के मुद्दे पर लोकसभा में निशाने पर आए और भाजपा के एक सदस्य ने उन पर अपनी सनक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर सम विषम के मुद्दे पर लोकसभा में निशाने पर आए और भाजपा के एक सदस्य ने उन पर अपनी सनक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर अपनी राजनीति के लिए ‘‘नौटंकी’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें न तो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की परवाह है और न ही सड़कों पर बढ़ती भीड़ की।

बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर मेट्रो रेल के चौथे चरण में विलंब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चरण जनवरी मे पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कुछ मुख्य फाइलों पर निर्णय लेने में केजरीवाल विलंब कर रहे हैं जबकि ये फाइलें दक्षिण दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात को सुगम बनाने से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कुछ मुद्दों पर फैसला करने में जानबूझकर देर कर रहे हैं। बिधूड़ी ने केंद्र से दिल्ली की जनता के हित में एकपक्षीय कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि उसे मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ करना चाहिए। उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनका समर्थन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़