भाजपा ने लगाया केजरीवाल पर अराजकता फैलाने का आरोप

केजरीवाल आज फिर सम विषम के मुद्दे पर लोकसभा में निशाने पर आए और भाजपा के एक सदस्य ने उन पर अपनी सनक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर सम विषम के मुद्दे पर लोकसभा में निशाने पर आए और भाजपा के एक सदस्य ने उन पर अपनी सनक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर अपनी राजनीति के लिए ‘‘नौटंकी’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें न तो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की परवाह है और न ही सड़कों पर बढ़ती भीड़ की।

बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर मेट्रो रेल के चौथे चरण में विलंब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चरण जनवरी मे पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कुछ मुख्य फाइलों पर निर्णय लेने में केजरीवाल विलंब कर रहे हैं जबकि ये फाइलें दक्षिण दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात को सुगम बनाने से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कुछ मुद्दों पर फैसला करने में जानबूझकर देर कर रहे हैं। बिधूड़ी ने केंद्र से दिल्ली की जनता के हित में एकपक्षीय कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि उसे मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ करना चाहिए। उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनका समर्थन किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़