Puri LokSabha Seat पर BJP ने Sambit Patra को फिर बनाया उम्मीदवार, अबकी बार जीत का जताया भरोसा

Puri LokSabha Seat
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 18 2024 6:01PM

भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी लोकसभा सीट पर दोबारा उम्मीदवार बनाया है। उनके समर्थन में मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। संबित पात्रा के समर्थन में आयोजित रोड शो में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता नजर आए।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उड़ीसा पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने पुरी लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव का माहौल समझने की कोशिश की।

पुरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवक्ता संबित पात्रा को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। उनके समर्थन में मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। संबित पात्रा के समर्थन में आयोजित रोड शो में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता नजर आए। 2019 के चुनाव में संबित पात्रा इसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे। प्रभासाक्षी से बातचीत के दौरान बीजेपी संबित पात्रा ने कहा कि उनके समर्थन में जुट रही भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल पर उनकी पार्टी के नेता ही भरोसा नहीं करते हैं तो देश की जनता का भरोसा करने का कोई सवाल ही नहीं बनता है। इस दौरान उन्होंने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी हमला बोला।

All the updates here:

अन्य न्यूज़