विशेष राज्य की दर्जे की मांग को लेकर बिहार में भाजपा और जदयू आमने-सामने, ललन सिंह और संजय जायसवाल के बीच जुबानी जंग

BJP JDU
अंकित सिंह । Jan 24 2022 1:42PM

ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विकास दर को हमने बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि अभी नीति आयोग की रिपोर्ट आई है जिसमें यह भी कहा गया है कि हम कई क्षेत्रों में पीछे हैं।

कड़ाके की ठंड में भी बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन वाली डबल इंजन की सरकार है। दोनों दलों में पिछले कई दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक चलता दिखाई नहीं दे रहा है। दोनों ही दल किसी ना किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी हो रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार चुप हैं। अब विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल आमने-सामने हैं। जदयू की ओर से लगातार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की जा रही है जबकि भाजपा इसे खारिज कर रही है।

हाल में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसे कई राज्य हैं जो इस तरह की मांग कर रहे हैं। लेकिन ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं रहा है। विशेष सहायता देने का फैसला भी राष्ट्रीय विकास परिषद करती है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन मुख्यमंत्रियों ने इस तरह के पैकेज की मांग की है वह सभी प्रधानमंत्री से मिले हैं। इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस तरह का डेलिगेशन बनाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हैं तो वह भी उसमें शामिल होना चाहेंगे। हालांकि, जयसवाल ने यह भी कह दिया कि अगर बिहार को विशेष पैकेज मिलता है तो वह राज्य के लिए अच्छा होगा। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य की मांग इसलिए कर रहे हैं ताकि यही राज्य के हित में है। उन्होंने कहा कि संसाधन के अभाव में भी बिहार का विकास दर पिछले कई वर्षों से 2 अंकों में है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंधन पर नहीं होगा असर: JDU

ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विकास दर को हमने बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि अभी नीति आयोग की रिपोर्ट आई है जिसमें यह भी कहा गया है कि हम कई क्षेत्रों में पीछे हैं। ललन सिंह ने कहा कि अगर हम कई क्षेत्रों में पीछे हैं तो हमें विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक हम कैसे आगे बढ़ेंगे। हम अपने संसाधनों के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। अपने ट्वीट में ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहारवासी कोई भीख या कर्जा में नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। बिहारवासियों के हक की आवाज़ हमलोग सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़