- |
- |
बिहार में एनडीए की जीत पर बोले बीजेपी चीफ, पार्टी का स्ट्राइक रेट रहा 67 प्रतिशत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 17, 2020 12:54
- Like

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भी भाजपा को जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव और देश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आएं।
भुवनेश्वर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का स्ट्राइक रेट 67 प्रतिशत रहा और इससे स्पष्ट होता है कि वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर मुहर लगाई। ओडिशा में नवनिर्मित छह पार्टी कार्यालयों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भी भाजपा को जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव और देश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आएं। इन चुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया।’’ उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 सीटों पर जीत दर्ज की। नड्डा ने कहा, ‘‘हमारा स्ट्राइक रेट 67% रहा है। यह बात भी स्पष्ट हो गई कि मोदी जी के काम पर बिहार ने मुहर लगाई है। बिहार की जनता ने मोदी जी के विकास राज को समर्थन दिया है।’’ उन्होंने कहा कि बिहार में जातिवाद और समाज को बांटने की राजनीति करने को लेकर अक्सर चर्चा होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ की संस्कृति भारत को दी है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की जनता ने इसी पर मुहर लगाई है। विशेषकर युवाओं, महिलाओं ने मोदी जी को समर्थन दिया है।’’
इसे भी पढ़ें: बिहार में पांच और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 227433 हुई
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत सरकार की लड़ाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जीत यह भी साबित करती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तम तरीके से कोविड-19 महामारी से लड़ने के प्रबंध किए और सही समय पर उचित निर्णय लिए। उन्होंने साथ ही यह जिक्र भी किया कि अमेरिका में चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा था और वहां के लोगों ने सरकार के कोविड-19 प्रबंधन को लेकर अपना समर्थन और विरोध भी जताया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे यहां उत्तम प्रबंधन रहा और मोदी जी ने 130 करोड़ आबादी वाले देश को बचाया भी और कोरोना से लड़ाई के लिए भारत को तैयार भी किया। हमारे प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास किया है।’’ पिछले लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा के बढ़े मत प्रतिशत का उल्लेख करते हुए नड्डा ने विश्वास जताया कि वो दिन दूर नहीं जब ओडिशा में भी कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी वोट हिस्सेदारी 21 प्रतिशत थी जो 2019 में बढ़कर 38 प्रतिशत हुई। विधानसभा चुनाव में भी हमार मत प्रतिशत 18 से 32 प्रतिशत तक पहुंचा। हम मंजिल के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले समय में शुद्ध भाजपा की सरकार बनने की स्थिति मैं देख रहा हूं। हम सब मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और वहां भी भाजपा का परचम लहराएंगे तथा अपनी विचारधारा को प्रशस्त करेंगे।’’ नड्डा ने इस बात पर खुशी जताई कि देश भर में भाजपा के 400 कार्यालय बनकर तैयार हैं और लगभग 200 कार्यालयों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
दावोस संवाद में बोले PM मोदी, भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है
- अंकित सिंह
- जनवरी 28, 2021 18:03
- Like

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है... भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है। अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी।
मोदी ने कहा कि 'सर्वे सन्तु निरामयाः' पूरा संसार स्वस्थ रहे। भारत की इस हजारों वर्ष पुरानी प्रार्थना पर चलते हुए संकट के इस समय में भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को भी शुरू से निभाया है। जब दुनिया के देशों में एयरस्पेस बंद था तब एक लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाईयां भी भेजी। आज भारत कोविड की वैक्सीन दुनिया के अनेक देशों में भेजकर वहां पर वैक्सीनेशन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करके दूसरे देशों के नागरिकों का जीवन भी बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है।कोरोना संकट के दौरान अनेक देश परेशान थे कि अपने नागरिकों तक सीधे आर्थिक मदद कैसे पहुंचाएं?
आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इसी दौरान भारत ने 760 मिलियन से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1.8 ट्रिलियन रुपये से अधिक सीधे ट्रांसफर किए हैं।
- पीएम मोदी pic.twitter.com/NlCHd3Sgp4— BJP (@BJP4India) January 28, 2021
दिलीप घोष का दावा, वृहद बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 28, 2021 17:50
- Like

फेसबुक पोस्ट के साथ दो और तस्वीरें जुड़ी हैं, जिनमें से एक तस्वीर में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को तृणमूल कांग्रेस के लिये प्रचार करते दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में बांग्लादेशी क्रिकेटर उत्तरी कोलकाता में टीएमसी विधायक द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते दिखाई दे रहे हैं।
कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपनी जनसभाओं में जय बांग्ला के नारे लगाकर वृहद बांग्लादेश के निर्माण का प्रयास कर रही हैं। घोष ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बनर्जी कीएक तस्वीर दिख रही है, जिसके साथ लिखा है एक सम्मानित व्यक्ति जय बांग्ला के नारे लगा रहा है, जो इस्लामी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा है। पोस्ट में लिखा है, वह वृहद बांग्लादेश के निर्माण के उद्देश्य के साथ लड़ाई लड़ रही हैं।
फेसबुक पोस्ट के साथ दो और तस्वीरें जुड़ी हैं, जिनमें से एक तस्वीर में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को तृणमूल कांग्रेस के लिये प्रचार करते दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में बांग्लादेशी क्रिकेटर उत्तरी कोलकाता में टीएमसी विधायक द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते दिखाई दे रहे हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने घोष की फेसबुक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इससे फिजूल की बात करार दिया। रॉय ने कहा, यह निंदनीय है कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अपनी राजनीति बंगाल में भी आजमाने का प्रयास कर रही हैं। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, घोष यह भूल गए हैं कि भाजपा ने टीएमसी के सदस्यों को अपने पाले में ले जाकर अपने नेताओं की संख्या बढ़ाई है, जोकि उसके दिवालियेपन को दर्शाता है।पश्चिम बंगाल की विधानसभा में जो दो दिन का अधिवेशन हुआ हैं उसमें कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने वाला है। यह बहुत निंदनीय है। राज्यपाल को आमंत्रण नहीं दिया गया। TMC लोकतंत्र को नहीं मानती है। ऐसी पार्टी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है: दिलीप घोष, बंगाल भाजपा अध्यक्ष pic.twitter.com/ccoodruQC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
इंडिया टुडे ने एंकर राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्ते के लिए किया ऑफ एयर, कटेगी एक महीने की सैलरी
- अभिनय आकाश
- जनवरी 28, 2021 17:47
- Like

इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है।
बहुत पुरानी कहावत है तोल, मोल के बोल। इंसान के कहे गए प्रत्येक बोल का मोल होता है। अत: व्यय तोलकर ही करना सही रहता है। बोल सस्ते भी होते हैं और महंगे भी, लेकिन नि:शुल्क तो कतई नहीं होते हैं। पत्रकारिता जगत में एक नाम है राजदीप सरदेसाई का, जिनके पत्रकारिता अनुभव को करीब चार दशक का बताया जाता है। लेकिन पत्रकारिता का मूल सिद्धांत होता है कि किसी भी सूत्र के हवाले से कोई खबर आए और खबर बेहद ही संवेदनशील भी हो तो ऐसी स्थिति में उसे जांचे-परखें बगैर चलाना गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता कहलाता है। पत्रकारिता में फैक्ट को क्रास चेक करना एक पत्रकार के पेश का अहम हिस्सा है। लेकिन चार दशक के अनुभव वाले पत्रकार ने गणतंत्र दिवस वाले दिन तिरंगे में लिपटी मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसकी मौत पुलिस की गोली से होना बताया था। लेकिन उसकी हकीकत कुछ और ही थी। उस व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने की वजह से मौत हुई थी। अब जो ताजा खबर सामने आई है कि इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है। प्रबंधन की ओर से राजदीप सरदेसाई के ट्वीट्स को ग्रुप की सोशल मीडिया पाॅलिसी से अलग माना है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
Sources in India Today telling me Rajdeep Sardesai taken off air over unverified tweet. Faces one month salary cut, high likelihood of him quitting
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) January 28, 2021
इसे भी पढ़ें: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किसान के पुलिस की गोली से मारे जाने की खबर फैला दी। राजदीप सरदेसाई ने तिरंगे में लिपटी लाख की तस्वीर अपने ट्वीटर से शेयर करते हुए लिखा कि इसकी मौत पुलिस की गोली से हुई है। राजदीप ने ट्वीटर पर लिखा, पुलिस फायरिंग में आईटीओ पर 45 साल के नवनीत की मौत हो गई है। किसानों ने मुझे बताया कि उसका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हालांकि इस खबर को दिल्ली पुलिस ने झूठा साबित कर दिया और एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि ट्रैक्टर चालक की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई थी। मौत के बाद कराए गए पोस्टमार्टम में भी इस बात का खुलासा हुआ कि उसकी मौक दुर्घटना थी।

