जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड जीत मिली: सी पी जोशी

CP Joshi
प्रतिरूप फोटो
X

जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के तीन हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटी का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इन्ही गारंटी ने कांग्रेस की हवा निकाल दी।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन की जीत है।

जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के तीन हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटी का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इन्ही गारंटी ने कांग्रेस की हवा निकाल दी।

उन्होंने कहा हमारी सरकार राजस्थान के खोये हुए वैभव को लौटाने की दिशा में काम करेगी और हम पुनः राजस्थान को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हुई जनसभाओं में उन्हे सुनने के लिए जिस तरह जनता उमड़ रही थी उसे देखकर ही स्पष्ट हो गया था कि बहुमत मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास होगा और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा राजस्थान की सभी 25 सीट पर जीत दर्ज करेगी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सुशासन को चुना है, अब राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ की सरकार सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़