अपने चुनावी वादे निभाने में भाजपा सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई : कांग्रेस

Congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सरकार ने अपने वादे निभाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सरकार ने अपने वादे निभाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। ऐसा करके उसने जनता के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: VHP को नहीं रास आयी योगी सरकार की जनसंख्या नीति, एक बच्चे वाला नियम हटाने की रखी मांग

तिवारी ने जनता की तरफ से योगी सरकार के सामने पांच सवाल रखते हुए पूछा कि भाजपा ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी क्यों की? उन्होंने यह भी पूछा कि किसानों के साथ किए गए वादे क्यों नहीं पूरे हुए और उन्हें गरीबी से निकालने के लिए एक भी कदम क्यों नहीं उठाया गया? कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। साथ ही मूलभूत विकास तथा पंचायतों की उन्नति का वादा भी भुला दिया गया।

इसे भी पढ़ें: आपातकाल के दौर में संघ से जुड़े, J&K से 370 हटाने में निभाई अहम भूमिका, अब मिला समन्वय का काम, जानिए कौन हैं अरुण कुमार

पूर्व राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया, भाजपा लगातार लोकतंत्र का मजाक बना रही है। वह तानाशाही और निर्दयता पूर्ण तरीके से सरकार चला रही है, जो न तो लोकतांत्रिक है और ना ही संवैधानिक। भाजपा ने जिस तरह से नफरत की आड़ में मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया है वह माफी के भी लायक नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़