भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav

Uddhav
X

भाजपा से नाता तोड़ने के बाद मुसलमानों का रुझान शिवसेना (यूबीटी) की ओर बढ़ने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर ठाकरे ने कहा, ‘‘हमने अपनी हिंदुत्व विचारधारा को नहीं छोड़ा है, और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे।’’

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है। उन्होंने ‘टीवी9’ मराठी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित है और लोग भाजपा के पिछले दस साल के शासन से नाराज हैं।

भाजपा से नाता तोड़ने के बाद मुसलमानों का रुझान शिवसेना (यूबीटी) की ओर बढ़ने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर ठाकरे ने कहा, ‘‘हमने अपनी हिंदुत्व विचारधारा को नहीं छोड़ा है, और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे।’’

भाजपा उद्धव के कांग्रेस से हाथ मिलाने को लेकर उन पर हमलावर रही है। भाजपा उद्धव पर अपनी पार्टी की मूल हिंदुत्व विचारधारा को ‘छोड़ने’ का आरोप भी लगाती रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़