अच्छी और सस्ती शिक्षा के खिलाफ है भाजपा: मनीष सिसोदिया

bjp-is-against-good-and-cheap-education-says-manish-sisodia
[email protected] । Jan 1 2020 6:43PM

मनीष सिसोदिया ने कहा भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए कि वे दिल्ली में लाखों बच्चों की शिक्षा को महंगा बनाने की साजिश क्यों कर रहे थे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा की सभी नीतियां अच्छी और सस्ती शिक्षा के खिलाफ हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह “अच्छी और सस्ती” शिक्षा के खिलाफ है और साथ ही उन्होंने सीबीएसई परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी को शहर के “छह लाख परिवारों पर बोझ” बताते हुए इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि जब दिल्ली सरकार ने छात्रों की फीस देने का फैसला किया तो दिल्ली भाजपा नेताओं ने केंद्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा फीस बढ़ाने के लिए कह दिया।

सीबीएसई ने अगस्त में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा शुल्क में 1,150 रुपये तक की बढ़ोतरी की। ये बढ़ोतरी पांच साल में पहली बार की गई। सिसोदिया ने कहा, “जब दिल्ली सरकार ने कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई परीक्षाओं की फीस का भुगतान करने की घोषणा की, तो भाजपा ने इसे रोकने की साजिश क्यों रची? भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए कि वे दिल्ली में लाखों बच्चों की शिक्षा को महंगा बनाने की साजिश क्यों कर रहे थे।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा की सभी नीतियां “अच्छी और सस्ती” शिक्षा के खिलाफ हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़