बीजेपी अपनी हार से डरी, भाजपा को चुनाव घोषणा के 9 दिन बाद दिख रही छुट्टियां : Bhupendra Singh Hooda
चुनाव को लेकर हरियाणा में सभी दलों के बीच सियासत गर्माती नजर आ रही है। एक तरफ, जहां इनेलो और भाजपा चुनाव आयोग को छुट्टियों का हवाला देकर वोटिंग का दिन पोस्टपॉन्ड कराना चाहती हैं। तो वहीं, राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चाहती है कि नियत समय पर ही चुनाव हों।
विधानसभा चुनाव की तारीख में तब्दीली को लेकर हरियाणा में सभी दलों के बीच सियासत गर्माती नजर आ रही है। एक तरफ, जहां इनेलो और भाजपा चुनाव आयोग को छुट्टियों का हवाला देकर वोटिंग का दिन पोस्टपॉन्ड कराना चाहती हैं। तो वहीं, राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चाहती है कि नियत समय पर ही चुनाव हों। इस मसले पर अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि भाजपा को चुनाव घोषणा के 9 दिन बाद छुट्टियां नजर आ रही हैं। चुनाव पोस्टपॉन्ड की जगह प्रीपॉन्ड करवा लें, हम सहमत हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में पहले ही चुनाव हार चुकी है। चुनाव आयोग ने सोच समझ कर चुनाव डेट निर्धारित की होगी।
भाजपा और इनेलो की अर्जी पर केन्द्रीय चुनाव आयोग भी सैद्धांतिक रूप से सहमत है। इससे राज्य में चुनाव की तारीख में तब्दीली संभव लग रही है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मसले पर कल बैठक बुलाई है। जिसमें चुनाव की तारीख पर फैसला लिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 7 या 8 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान की तारीख बदल की जा सकती है। वहीं रिजल्ट 9 या फिर 10 अक्टूबर को आएंगे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर हुड्डा ने कहा कि सूची को लेकर मीटिंग शुरू की गई है। सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली सूची आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अगस्त से 30 अगस्त तक होनी थी, लेकिन अब बैठक 27 अगस्त से शुरू होगी। इस दौरान कंगना रनौत द्वारा किसानों दिए गए बयान पर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा और देश के किसान देश का पेट पाल रहे हैं। ऐसे में यह टिप्पणियां शोभनीय नहीं है। बता दें कि हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। बांग्लादेश में जो हुआ, वह आसानी से यहां भी हो सकता था... यह विदेशी ताकतों की साजिश है और ये फिल्मी लोग इसी में कामयाब होते हैं। अगर देश बर्बाद हो जाए तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है।
अन्य न्यूज़