BJP युवा मोर्चा का सचिव गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर डाला था भड़काऊ भाषण

BJP Jalpaiguri Yuva Morcha Secy arrested for inflammatory posts
[email protected] । Jun 26 2018 7:18PM

जलपाईगुड़ी जिले के भाजपा युवा मोर्चा के सचिव और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी को सोशल मीडिया पर भड़काऊ आलेख डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के भाजपा युवा मोर्चा के सचिव और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी को सोशल मीडिया पर भड़काऊ आलेख डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता विकास बसाक ने भाजपा युवा मोर्चा नेता सुमित चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ लेख डाल रहे हैं जिससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।

कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी बी रॉय सरकार ने कहा कि शिकायत के आधार पर आज चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल सरकार सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली फर्जी खबरों एवं पोस्टों के खतरे निपटने के लिए एक नए कानून पर काम कर रही है। देश के कई राज्यों में पोस्टों से उत्पन्न होने वाली अशांति की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है।

राज्य की सीआईडी ने पिछले साल जुलाई में भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के सचिव तरूण सेनगुप्ता को भी सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें तथा वीडियो डोलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़