BJP नेताओं ने राहुल को लिखा पत्र, कहा- 'मोहब्बत' तब कहां थी जब वरुण ने आपको और आपकी मां को शादी में बुलाया था

rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2023 7:05PM

पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा कि सबसे ज्यादा नफरत की दुकान कांग्रेस के समय में हुई थी, सबसे ज्यादा दंगे आपके समय में हुए थे। जिस तरह से आपके परिवार ने आपकी पार्टी के सदस्यों और परिवार ने अन्य सदस्यों के साथ व्यवहार किया, वह दिखाता हैं कि आप किस 'मोबहत के दुकान' की बात करते हैं।

गुरुवार को राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के 'मोहब्बत की दुकान' हमले के बाद, भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन राठौर (सेवानिवृत्त), परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर पार्टी और उनकी आलोचना की है। कांग्रेस नेता पर संयुक्त राज्य अमेरिका में देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तीनों भाजपा नेताओं ने 'कांग्रेस की नफरत' के राजनीतिक उदाहरणों का हवाला दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आपके लिए 'मोहब्बत' का क्या महत्व है, यह आपके व्यक्तिगत संबंधों में देखा जा सकता है। आपके भाई वरुण गांधी ने आपको और आपकी मां सोनिया गांधी को आमंत्रित किया था। क्या आपको याद है कि 'मोहब्बत के रिश्ता' निभाते हुए न तो आप और न ही आपकी मां शादी में शामिल हुईं। लेकिन वरुण गांधी ने प्रियंका गांधी की शादी में शिरकत की थी।

पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा कि सबसे ज्यादा नफरत की दुकान कांग्रेस के समय में हुई थी, सबसे ज्यादा दंगे आपके समय में हुए थे। जिस तरह से आपके परिवार ने आपकी पार्टी के सदस्यों और परिवार ने अन्य सदस्यों के साथ व्यवहार किया, वह दिखाता हैं कि आप किस 'मोबहत के दुकान' की बात करते हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी के 19 नवंबर 1984 के भाषण का जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा, 'जरा सोचिए, आपके पिता की 'मोहब्बत की दुकान' में 1984 के दंगों में पीड़ित सिखों के लिए दो शब्द भी खर्च नहीं किए गए और जगदीश टाइटलर अभी भी आपके परिवार के बहुत करीब है।" नेताओं ने कहा कि "राहुल जी, जब आप मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, तो आपकी दादी द्वारा लगाया गया आपातकाल हमारी आँखों के सामने आपकी 'मोहब्बत' को कॉमेडी बना देता है ... नेहरू जी ने कवि मजरूह सुल्तानपुरी को बिना किसी कारण के कैद कर लिया ...।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़