BJP ने ACB में दर्ज कराई शिकायत, केजरीवाल ने लगाया था AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप

Virendra Sachdeva
ANI
अंकित सिंह । Feb 7 2025 12:43PM

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।

भारतीय जनता पार्टी अपने खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोपों के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने यह फैसला तब लिया जब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी पर उनकी पार्टी के सदस्यों को रिश्वत देने और दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले पार्टी बदलने की अपील करने का आरोप लगाया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके 16 उम्मीदवारों को बीजेपी से फोन आए और प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने किया बड़ा दावा, कहा- आप उम्मीदवारों को भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश हुई

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? उन्होंने कहा कि ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections Results से पहले सामने आया नया Exit poll, जानें किसे मिल रही बढ़त

इसके जवाब में भाजपा ने कहा कि महाठग साहब, आपकी मनोहर कहानी और ड्रामेबाज़ी से हर कोई वाक़िफ़ है…और आरोप लगाने के बाद माँफी मांगना भी आपको बहुत पसंद है, वैसे भी आपकी ये स्क्रिप्ट अब पुरानी हो चुकी है…। बस थोड़ा इंतज़ार और कर लीजिए, 8 फ़रवरी को दिल्ली से AAP-दा हमेशा के लिए जाने वाली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़