इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला कोरोना वायरस से संक्रमित, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Ramesh Mendola

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा विधायक रमेश मैंदोला ने पड़ोसी धार जिले के नालछा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कार्यक्रम में 25 दिसंबर को कृषकों को संबोधित किया था।

इंदौर। इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मैंदोला की हालत फिलहाल स्थिर है। शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले मैंदोला, मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले वह राजनीतिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय थे। उन्होंने पड़ोसी धार जिले के नालछा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कार्यक्रम में 25 दिसंबर को कृषकों को संबोधित किया था। 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति ने प्लास्टिक के जिम्मेदाराना उपयोग की अपील की, बोले- उपयोग करने से बचना समाधान नहीं है 

इससे पहले, भाजपा की एक अन्य स्थानीय विधायक और शहर की पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (59) 22 दिसंबर को कोविड-19 की जद में पाई गई थीं। उन्हें उनके घर में पृथक-वास में रखा गया है। गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 27 दिसंबर तक महामारी के कुल 54,203 मरीज मिले हैं। इनमें से 863 मरीजों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़