कमलनाथ के आगामी दौरे पर बीजेपी के विधायक ने कसा तंज

Bjp vs congress
सुयश भट्ट । Aug 5 2021 4:27PM

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम तय होने पर सियासत शुरु हो गई है। बीजेपी ने कमलनाथ के इस दौरे को लेकर को निशाना साधा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम तय होने पर सियासत शुरु हो गई है। बीजेपी ने कमलनाथ के इस दौरे को लेकर को निशाना साधा है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सिर्फ हवाई दौरा ही करते हैं।

इसे भी पढ़ें:जनता को बचाने के लिए खुद बाढ़ में फसे गृह मंत्री, हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू 

दरअसल कांग्रेस के मीडिया समन्ययक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ 7 अगस्त को ग्वालियर चंबल के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों हवाई का दौरा करेंगे। जहां वे शनिवार को ग्वालियर से दतिया, शिवपरी और श्योपुर का हवाई दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें:'जलप्रलय' के चलते कुछ ही मिनटों में प्रदेश लौटे सीएम शिवराज, दिल्ली में थी सांसदों की बैठक 

इसे लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने जमीनी दौरा छिंदवाड़ा में भी नहीं किया है। वह सिर्फ हवाई दौरा ही करते हैं। उन्होंने कभी जमीनी दौरा किया ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आज तक का इतिहास है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा तक का जमीनी दौरा नहीं किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़