Congress की नीतियों के खिलाफ BJP ने भरतपुर में विरोध प्रदर्शन किया

Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पूनियां की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने पानी की बौछारों से भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया।

कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की अगुवाई में भरतपुर में बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। पूनियां की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने पानी की बौछारों से भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। बाद में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सतीश पूनियां को पुलिस बस में बिठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया।

इससे पूर्व भरतपुर में महासभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश में बार-बार पेपर लीक मामले पर सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लीपापोती करके कांग्रेस सरकार में बैठे बड़े मगरमच्छों को बचाने का षड्यंत्र कर रहे और सीबीआई से जांच कराने से डर रहे। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार पूरी तरह कमजोर है और जब सरकार कमजोर होती है तो पेपर लीक होते हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हमेशा के लिए सत्ता से उखाड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन में लगभग 19 बार पेपर लीक हुये हैं और पेपर लीक के तार राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए हैं और इस स्टडी सर्किल से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के तार जुड़े हुए हैं और कांग्रेस सरकार में बैठे हुए लोगों के तार भी जुड़े हुए हैं। पूनियां ने कहा यह उसूलों की लड़ाई है, कोई हमें हरा नहीं सकता, कोई हमें झुका नहीं सकता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा 2023 में जीत का नया इतिहास रचेगी। कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है, जिस बीएसपी की बैसाखी पर कांग्रेस सरकार चल रही है, यही बीएसपी यानी बिजली, सड़क और पानी कांग्रेस के पतन का कारण बनेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़