हिंदुत्व की ISIS से तुलना पर बीजेपी बोली, कांग्रेस मकड़ी की तरह बुन रही नफरत का जाल, सोनिया अपनी चुप्पी तोड़ें

BJP
अभिनय आकाश । Nov 11 2021 1:04PM

कांग्रेस की विचारधारा ही हिगौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारें आजादी के बाद 55 साल देश में रहीं, उन्होंने केवल और केवल सांप्रदायिक राजनीति की है। कैसे समाज को बांटे, कैसे समाज में जहर फैलाएं, कैसे हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करें, कांग्रेस ने बस ये ही किया हैकैसे जहर फैलाया जाए। कैसे हिन्दू मुस्लिम की राजनीति की जाए।न्दुओं से नफरत करना

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'Sunrise over Ayodhya' पर हंगामा हो गया है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। जिसके बाद इस मसले पर कांग्रेस को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सोनिया गांधी से चुप्पी तोड़ने की मांग की गई। गौरव भाटिया ने कहा कि हिंदुत्व की तुलना ISIS से करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लाइन शशि थरूर जी की है? क्या ये लाइन और विचार मणिशंकर अय्यर के ही हैं केवल? ऐसा नहीं है बल्कि ये आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। ये स्पष्ट करता है कि देश के बहुसंख्यक समाज जिनका बहुत बड़ा बलिदान इस देश को अखंड और मजबूत रखने में रहा है उनतकी भावनाओं को कुचलना ही कांग्रेस की मंशा रही है। 

इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम गोलीकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा : अधीर रंजन चौधरी

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारें आजादी के बाद 55 साल देश में रहीं, उन्होंने केवल और केवल सांप्रदायिक राजनीति की है। कैसे समाज को बांटे, कैसे समाज में जहर फैलाएं, कैसे हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करें, कांग्रेस ने बस ये ही किया हैकैसे जहर फैलाया जाए। कैसे हिन्दू मुस्लिम की राजनीति की जाए। कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की एक पुस्तक का विमोचन था। जो बातें इस विमोचन के दौरान कही गई, वो केवल हिंदुओ की भावनाओं को नहीं बल्कि भारत की आत्मा को भी गहरी ठेस पहुंचाती है। बीजेपी ने कहा कि सोनिया जी ऐसा क्यों नहीं होता कि ऐसे नेताओं को तुरंत कांग्रेस से बर्खास्त किया जाए? इससे एक संदेश जाए कि राजनीति में आप हमारे विरोधी हो सकते हैं, लेकिन आप देश के दुश्मन नहीं हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी एक मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुन रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्‍तीफा किया स्वीकार, नियुक्ति पर सिद्धू ने उठाया था सवाल

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है, 'हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।' इसके तर्क में खुर्शीद ने कहा है कि हिन्दू धर्म उच्च स्तर का है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़