राहुल के अमेरिका वाले भाषण पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, नकवी बोले- विदेश दौरे पर घुस जाती है जिन्ना की आत्मा

Naqvi
Creative Common
अभिनय आकाश । May 31 2023 2:00PM

राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि यह देश की एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और लोगों को धमकी दे रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में उनके भाषण को लेकर आलोचना की। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश में होते हैं, तब उनमें जिन्ना की आत्मा आ जाती है। राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि यह देश की एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और लोगों को धमकी दे रही है। राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन पर तीखा हमला किया और कहा कि जिन्ना की आत्मा राहुल गांधी में तब प्रवेश करती है जब वह विदेश में होते हैं।

इसे भी पढ़ें: भगवान, ब्रह्मांड, संसद भवन, एजेंसियों से लोगों का दमन, US में राहुल के 7 बड़े बयान और उसके मायने

राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो उनके शरीर में जिन्ना की आत्मा या अल कायदा जैसे लोगों की सोच प्रवेश कर जाती है। मैं उन्हें भारत आने और किसी अच्छे ओझा से भूत भगाने का सुझाव दूंगा। राहुल गांधी की समस्या यह है कि वह आज भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे समावेशी विकास के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी सामंती जागीर को खत्म कर दिया है। नकवी ने कहा, राहुल गांधी लोकतंत्र की तुलना वंशवाद से करते हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है और कांग्रेस ने "मुसलमानों को च्युइंग गम की तरह इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें: 'अगर आप पीएम मोदी को भगवान के साथ बिठाएंगे तो वह भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है', राहुल गांधी ने दिया अमेरिका में बयान

बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला सामने आया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान को भी समझा सकते हैं। उनकी सोच ये है कि वो भगवान से भी ज्यादा जानकर हैं। उनके सामने भगवान भ्रमित हो जाएंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़