गडकरी के गढ़ में भाजपा को झटका, जिला परिषद चुनाव में मिली हार

bjp-shocked-lost-party-in-gadkari-native-village
[email protected] । Jan 8 2020 7:01PM

जिप धापेवाडा सर्किल (सीट) तीन कार्यकाल से भाजपा के पास थी। इस बार जिले की कलमेश्वर तालुका सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित थी। नागपुर जिला परिषद में 58 सर्किल (सीटें) हैं जहां मंगलवार को मतदान हुआ था और मतगणना बुधवार को हुई।

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव नागपुर जिले के धापेवाडा में जिला परिषद (जिप) सीट से बुधवार को भाजपा उम्मीदवार हार गए। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने मंगलवार को धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि डोंगरे को 9,444 मत जबकि सोमकुवर को 5,501 मत मिले।

जिप धापेवाडा सर्किल (सीट) तीन कार्यकाल से भाजपा के पास थी। इस बार जिले की कलमेश्वर तालुका सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित थी। नागपुर जिला परिषद में 58 सर्किल (सीटें) हैं जहां मंगलवार को मतदान हुआ था और मतगणना बुधवार को हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़