BJP Jan Aakrosh Gherao के तहत प्रत्येक जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव करेगी

BJP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश के प्रत्येक जिले में जन आक्रोश अभियान के दूसरे चरण में जन आक्रोश घेराव के तहत कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रत्येक जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव करेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश के प्रत्येक जिले में जन आक्रोश अभियान के दूसरे चरण में जन आक्रोश घेराव के तहत कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रत्येक जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव करेगी। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा जन आक्रोश अभियान के दूसरे चरण में राजस्थान के प्रत्येक जिले में जन आक्रोश घेराव के अंतर्गत किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बिगडी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध इत्यादि जनहित के मुददों को लेकर कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रत्येक जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव किया जाएगा।

राठौड़ ने सरकार पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा‘‘राजस्थान में सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार से जनता तंग आ चुकी है, कांग्रेस सरकार जनहित को ध्यान में नहीं रखते हुए अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रही है।’’ उन्होंने कहा राजस्थान में कांग्रेस सरकार में 19 जिलों का गठन किया है, जो कि राम लुभाया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने राजनीति प्रशासनिक दृष्टि से नियमों को पूरा नहीं करते हुए कार्य किया है। उन्होंने राइट टू हेल्थ विधेयक का विरोध में आंदोलन कर रहे निजी चिकित्सकों से मरीजों का उपचार जारी रखने अपील करते हुए कहा ‘‘कांग्रेस सरकार को चिकित्सा कर्मियों से संवेदनशीलता के साथ वार्तालाप करनी चाहिए। यदि सरकार चिकित्सकों के साथ बबर्रतापूर्वक व्यवहार करेगी तो भाजपा चिकित्साकर्मियों का निश्चित रूप से सहयोग करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़