'बीजेपी 140 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी', Akhilesh Yadav बोले- मंगलवार के दिन मंगल होगा

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । May 30 2024 4:45PM

सपा नेता ने कहा कि हम अपने किसान भाइयों को कह के जा रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ये बड़े लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो जब सरकार बनेगी हम अपने किसान भाइयों और गरीबों का कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है, सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के अखिरी दिन अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले 6 चरणों का चुनाव देख कर के लड़खड़ा गए हैं, ना केवल खुद लड़खड़ाए हैं अब ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी बचा पाएगी। घोसी में यादव ने कहा कि इस बार देश की 140 करोड़ जनता, इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी, क्योंकि इन्होंने किसानों को धोखा दिया, नौजवानों को धोखा दिया, माताओं बहनों के धोखा दिया। इन तीनों का त्रिकोणीय वार इन पर होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर गिरिराज सिंह का तंज, बोले- उन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च का भी ज्ञान नहीं है

अखिलेश ने कहा कि 2022 के चुनाव में राशन में क्या क्या दे रहे थे और आज क्या दे रहे है, कटौती हो गई कि नहीं? समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन ने तय किया है जहां राशन बढ़ेगा, मात्रा बढ़ाएंगे, पौष्टिक आटा देंगे, और डाटा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है। इन्होंने बड़े बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली। सुनने में आया जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें बीमारी होने जा रही है। 

सपा नेता ने कहा कि हम अपने किसान भाइयों को कह के जा रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ये बड़े लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो जब सरकार बनेगी हम अपने किसान भाइयों और गरीबों का कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है, सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो लोग आरक्षण से खिलवाड़ कर रहे हैं उनको जनता इस बार छोड़ेगी नहीं, उनको सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आ रहा है 4 जून को, उस दिन मंगल का दिन है, उस दिन मंगल होगा। जो लोग झूठ बोल रहे हैं जनता को धोखा दे रहे हैं वो लोग PDA और INDIA गठबंधन से घबराए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: खड़गे का दावा, स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा ‘इंडिया’ गठबंधन, PM Modi पर बोली तीखा हमला

अखिलेश ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए...इंडिया गठबंधन की मदद करें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की, इतने युवाओं की नौकरियाँ चली गईं। बीजेपी ने रोजगार न देने का रिकॉर्ड बनाया। इंडिया गठबंधन आश्वासन देता है कि हम रोजगार देने का रिकॉर्ड बनाएंगे। बीजेपी 140 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़