भाजपा तेजस्वी के खिलाफ जदयू की कार्रवाई का इंतजार करेगीः सुशील

BJP will wait till JDUs action against Tejaswi Yadav, says Sushil Modi
[email protected] । Jul 12 2017 10:47AM

सुशील मोदी ने कहा कि जदयू ने अब गेंद राजद के पाले में डाल दिया है...हम अगले चार—पांच दिनों तक देखेंगे कि राजद का उनके नेता तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के मामले में क्या जवाब रहता है।

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के तेजस्वी से उन पर लगे आरोप के बारे में पूर्ण तथ्यों के साथ जनता की अदालत के बीच जाने को कहे जाने पर कहा है कि उनकी पार्टी अगले चार—पांच दिनों तक नीतीश के अपने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार करेगी।

सुशील ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू ने अब गेंद राजद के पाले में डाल दिया है...हम अगले चार—पांच दिनों तक देखेंगे कि राजद का उनके नेता तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के मामले में क्या जवाब रहता है। तेजस्वी के अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अल्टीमेटम दिए जाने की आवश्यकता नहीं बताते हुए सुशील ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामलों में केवल नाम आने पर पूर्व में अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान बिहार की पिछली राजग सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील ने कहा कि पूर्व में नीतीश ने आपराधिक मामलों में आरोप लगने पर जीतन राम मांझी, अवधेश कुशवाहा, रामनांद सिंह और रामाधार सिंह से इस्तीफा लिया था। उन्होंने कहा कि अब गेंद तेजस्वी के पाले में है और यह देखने लायक होगा कि वे छक्का मारते हैं या हिट विकेट होते हैं। तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों का राजद विस्तारपूर्वक जवाब देती है कि नहीं पर नीतीश कुमार के रिकार्ड को देखते हुए उनके पास अपने डिप्टी को बर्खास्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

जदयू विधानमंडल दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक के बाद जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी का नाम लिये बिना होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में उनका नाम आने की ओर इशारा करते हुए उनसे उन पर लगे आरोप के बारे में पूर्ण तथ्यों के साथ जनता बीच जाने को कहा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़