CM आवास का घेराव करेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता, बेरोजगारी भत्ता को बघेल सरकार पर साधा निशाना

BJP CG
Twitter

भाजयुमो ने भूपेश सरकार को निकम्मा करार दिया और कहा कि केवल अपनी जेब भरने और सत्ता का सुख भोगने के लिए निकम्मी कांग्रेस सरकार ने झूठे वादों की बुनियाद पर जनता को ठगने का काम किया है। इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय का घेराव भी किया।

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) बेरोजगारी भत्ता को लेकर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। भाजयुमो ने राजनांदगांव में बेरोजगारी भत्ता को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजयुमो ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तो क्या रोजगार देने में भी भूपेश सरकार असमर्थ है। आपको बता दें कि राजनांदगांव में भाजपा सांसद संतोष पांडेय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया और यात्रा निकाली गई।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर और बिलासपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत 

भाजयुमो ने भूपेश सरकार को निकम्मा करार दिया और कहा कि केवल अपनी जेब भरने और सत्ता का सुख भोगने के लिए निकम्मी कांग्रेस सरकार ने झूठे वादों की बुनियाद पर जनता को ठगने का काम किया है। इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय का घेराव भी किया। 

CM आवास का घेराव करेंगे कार्यकर्ता

भाजयुमो ने 24 अगस्त को रोजगान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रदेशभर से युवाओं को सम्मिलित करने के लिए बुलाया जा रहा है। बकायदा भाजयुमो ने युवाओं को विरोध दर्ज कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया है, जिस पर स्कैन करने के बाद युवा खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएसी गठित की, बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल 

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि रायपुर चलो, रायपुर चलो, रायपुर चलो। भाजयुमो द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराध, सरकार की वादाखिलाफी,अवैध कारोबार व बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में हल्ला बोल आंदोलन व मुख्यमंत्री निवास घेराव करने रायपुर चलो।

All the updates here:

अन्य न्यूज़