सोशल मीडिया के जरिए लोगों को करते थे ब्लैकमेल, भोपाल पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cyber crime
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Jun 19 2021 11:12AM

राजधानी भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब 60 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

भोपाल। देश में सोशल मीडिया को क्राइम टूल के रूप में इस्तेमाल करने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि तीनों आरोपियों को अलवर और हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने करीब 60 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए है। जिनमें कई आपत्तिजनक वीडियो मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के बालाघाट में साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार 

वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले सोशल मीडिया पर लड़कियों की आईडी से दोस्ती का हाथ बढ़ाते थे। इसके बाद वे उन्हें अपने जाल में फंसाकर अश्लील क्लिप भेजते और पैसों की डिमांड करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन्होंने यह रास्ता चुना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़