नदी में तैरते कोरोना संक्रमित मरीजों के शव भारत के लिए शर्म का विषय: महाराष्ट्र मंत्री थोराट

Bodies of corona-infected patients floating in the river matter of shame India

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने रविवार को कहा कि कुछ राज्यों में नदी में तैरते कोविड-19 मरीजों के शव और रेत में दबाए गए शवों की सामने आयी तस्वीरों ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

पालघर। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने रविवार को कहा कि कुछ राज्यों में नदी में तैरते कोविड-19 मरीजों के शव और रेत में दबाए गए शवों की सामने आयी तस्वीरों ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना आरंभ, मुख्यमंत्री बोले अनाथ हुए बच्चे यह न समझें कि उनके माँ-बाप नहीं हैं

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर निशाना साधते हुए थोराट ने भाजपा पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का आरोप लगाया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, भाजपा के वो नेता कहां चले गए जो पेट्रोल के दाम में एक रुपये की भी बढ़ोत्तरी होने पर सड़कों पर उतर जाते थे? पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर को पार करने लगे हैं। अब ये नेता और कार्यकर्ता कहां छुपे हुए हैं? मंत्री ने पालघर जिले में चक्रवात ताउते के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही कोविड-19 हालात की भी समीक्षा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़