ओडिशा में समुद्र में लापता हुए मुछआरे का शव मिला

Dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

तलसारी समुद्री थाने की प्रभारी निरीक्षक चंपाबती सोरेन ने बताया कि गोपाल गिरि का शव शुक्रवार को भोगराई प्रखंड में उदयपुर के निकट समुद्र तट से बरामद किया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद यह परिवार को सौंप दिया गया।

समुद्र में लापता हुए ओडिशा के चार मछुआरों में से एक का शव घटना के एक सप्ताह बाद बालासोर जिले में समुद्री तट से बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोपाल गिरि (60), उनके बेटे मधुसूदन (35) और रवींद्र (38) तथा उनके रिश्तेदार जगन्नाथ पाल (23) दो अगस्त को समुद्र में मछली पकड़ने गए थे और लापता हो गए थे। इनमें से दो को बचा लिया गया था।

तलसारी समुद्री थाने की प्रभारी निरीक्षक चंपाबती सोरेन ने बताया कि गोपाल गिरि का शव शुक्रवार को भोगराई प्रखंड में उदयपुर के निकट समुद्र तट से बरामद किया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद यह परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इससे पहले जगन्नाथ और मधुसूदन को पड़ोसी पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा तट के पास से बचा लिया गया था, जबकि रवींद्र गिरि का शव उदयपुर के पास समुद्र तट से बरामद किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़