Russian Army में सहायक के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के व्यक्ति का शव घर लाया गया

Russian Army
प्रतिरूप फोटो
Google free license

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने शनिवार देर रात बताया कि मोहम्मद असफान का शव हैदराबाद के बाजारघाट स्थित उनके आवास पर लाया गया।

रूसी सेना में सहायक के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के उस व्यक्ति का शव शनिवार को हैदराबाद लाया गया, जिसकी कथित तौर पर रूस-यूक्रेन संघर्ष में मौत हो गई। बताया जा रहा है व्यक्ति को धोखे से सेना में शामिल किया गया था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने शनिवार देर रात बताया कि मोहम्मद असफान का शव हैदराबाद के बाजारघाट स्थित उनके आवास पर लाया गया।

मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने छह मार्च को असफान की मौत की पुष्टि की थी और कहा था कि वह हैदराबाद में उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में है। मृतक के भाई इमरान ने पूर्व में कहा था कि असफान (30) उन भारतीयों में से एक है, जिन्हें एजेंट नौकरी का वादा कर रूस ले गये और वहां रूसी सेना में सहायक के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़