झांसी में पिता की बात से नाराज होकर बेतवा नदी में कूदे युवक का शव बरामद

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की भी मदद ली गई और मंगलवार को युवक का शव एरच पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर धमदौली गांव के पास बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में कूदे एक युवक का शव चार दिन बाद मंगलवार को लगभग दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि क्षेत्र के भदरवारा गांव के निवासी बृजबिहारी का बेटा अनिकेत (21) शुक्रवार सुबह किसी बात पर अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने उसे एरच पुल से बेतवा नदी में कूदते देखा और परिवार को सूचना दी।

पाल ने बताया कि शुक्रवार शाम से गोताखोरों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की भी मदद ली गई और मंगलवार को युवक का शव एरच पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर धमदौली गांव के पास बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़