गुजरात उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली

 Gujarat High Court
ANI

भूकेन ने कहा, ‘‘अदालत के अधिकारियों से मिली धमकी के बारे में पता चलने पर स्थानीय पुलिस श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और कार्यवाही में बाधा डाले बिना उच्च न्यायालय परिसर की सभी इमारतों की जांच की।

गुजरात उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की सोमवार को मिली धमकी अफवाह निकली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परिसर की गहन जांच के बाद इसे झूठा करार दिया गया। इस वर्ष जून के बाद से गुजरात उच्च न्यायालय को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

सोला पुलिस थाने के निरीक्षक के.एन. भुकेन ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय के आधिकारिक ईमेल आईडी पर सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि अहमदाबाद के सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर स्थित न्यायालय की इमारत में आरडीएक्स रखा गया है।

भूकेन ने कहा, ‘‘अदालत के अधिकारियों से मिली धमकी के बारे में पता चलने पर स्थानीय पुलिस श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और कार्यवाही में बाधा डाले बिना उच्च न्यायालय परिसर की सभी इमारतों की जांच की।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी न्यायालय भवनों, चैंबर तथा वहां खड़ी और आने वाली कारों सहित परिसर की गहन जांच की। अधिकारी ने बताया कि परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़