मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में किशोर भाई-बहन की मौत

motorcycle
Creative Common

मोटरसाइकिल ने ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश की।’’ रूसिया का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे टीकमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोमवार को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कनेरा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक आकाश रूसिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना पलेरा इलाके के पास जतारा-नौगोंग रोड पर हुई। उन्होंने मृतकों की पहचान राज (15) और उसकी बहन मुस्कान (16) के रूप में की।

उन्होंने कहा,‘‘ यह दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल ने ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश की।’’ रूसिया का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे टीकमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़