राज्यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा, आज ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

bs-yeddyurappa-arrives-at-raj-bhavan-to-stake-claim-to-form-government

येदियुरप्पा आज राज्यपाल के समक्ष राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी। जिसके बाद अब भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि येदियुरप्पा आज राज्यपाल के समक्ष राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक येदियुरप्पा आज दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज, स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य घोषित किया

ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गिरने के तीन दिन बाद अब येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा पेश किया है। अचानक आज शपथ ग्रहण की खबर सामने आने के पीछे की घटना का जिक्र करे तो पता चला है कि प्रदेश को 31 जुलाई के पहले वित्त विधेयक पारित करना होगा और अगर तब तक नई सरकार का गठन नहीं होता है तो प्रदेश में मजबूरन राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़