बीएसएफ महानिदेशक ने पंजाब के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया

BSF Director
प्रतिरूप फोटो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंह ने जवानों से बातचीत की और उनके द्वारा निभाए जा रहे चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सैनिकों का मनोबल भी बढ़ाया और उन्हें तथा उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी।

अमृतसर| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के तहत आने वाले इलाकों का दौरा किया और जमीन पर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंह ने जवानों से बातचीत की और उनके द्वारा निभाए जा रहे चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सैनिकों का मनोबल भी बढ़ाया और उन्हें तथा उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी।

सिंह ने अमृतसर सेक्टर के फतेहपुर युद्ध स्मारक पर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

इसे भी पढ़ें: अनंतनाग में जांच चौकी पर वाहन न रोकने पर सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई, चालक की मौत

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़