- |
- |
बिहार: पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर पर चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियां
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 13, 2021 10:26
- Like

पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत पुनाईचक मोहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे इंडिगो एयरलाइन्स के पटना हवाई अड्डे पर स्टेशन हेड रूपेश सिंह (38) की मंगलवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना/नयी दिल्ली। पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत पुनाईचक मोहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे इंडिगो एयरलाइन्स के पटना हवाई अड्डे पर स्टेशन हेड रूपेश सिंह (38) की मंगलवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए रूपेश ने वहां दम तोड दिया।एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की और एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पटना हवाईअड्डे के मैनेजर के निधन से बहुत दुख पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: उद्धव सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप
उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘हम परिवार के संपर्क में हैं तथा उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं। इस मामले की जांच में संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं।’’ पटना मेंवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
Related Topics
patna crime patna crime news patna breaking news indigo manager killed indigo manager murder patna patna indigo manager murder indigo airline patna indigo airlines patna punaichak murder IndiGo airline executive shot IndiGo airline executive dead dead IndiGo airline executive IndiGo airline executive in Patnaकिसान कांग्रेस के सदस्यों ने कृषि मंत्री के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:44
- Like

किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि किसान अंत तक लड़ेंगे और सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिये तथा तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिये।
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यहां केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर ‘‘सोई हुई सरकार को जगाने के प्रयास के तहत कृषि मंत्री के आवास का घेराव किया।’’
इसे भी पढ़ें: MP सरकार ने कोरोना काल में किसानों, गरीब जनता की आर्थिक मदद की है: शिवराज
उन्होंने कहा कि ‘‘तीनों काले कानूनों’’ को पारित किये जाने के समय से ही किसान कांग्रेस कृषकों के साथ खड़ी है और उनके मुद्दे का समर्थन कर रही है। सोलंकी ने कहा, ‘‘किसान अंत तक लड़ेंगे और सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिये तथा तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिये।’’ कुछ कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान थोड़े समय के लिये हिरासत में लिया गया।
आज @Kisan_Congress ने @SurenderAICC के नेतृत्व में कृषि मंत्री के आवास का घेराव कर तीन काले कानूनों को वापिस लेने की मांग की। यह भीड़ सबूत है किसान सरकार से नाराज है pic.twitter.com/6kDgTMYfhQ
— Kisan Congress (@Kisan_Congress) February 26, 2021
अयोध्या से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, मुख्यमंत्री योगी बोले- हवाईअड्डे का विस्तार चलता रहेगा
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:39
- Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे के विस्तार की कार्यवाही चलती रहेगी, जिसमें एयर बस और अन्य बड़े यात्री विमानों का आवागमन बेहतर तरीके से हो सके।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या हवाईअड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी। साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने अपना अनुमोदन दिया है और इसके लिए वहां पर तत्काल एटीआर 72 जैसे विमानों के संचालन के लिए 250 करोड़ रुपए हवाईअड्डा निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे के विस्तार की कार्यवाही चलती रहेगी, जिसमें एयर बस और अन्य बड़े यात्री विमानों का आवागमन बेहतर तरीके से हो सके।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या हवाई अड्डा का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, योगी सरकार ने दी बड़ी धनराशि
एक सरकारी बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के रूप में विख्यात है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है। अयोध्या भारत की सनातन आस्था का केंद्र बिंदु होने के नाते लाखों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग पर्व और त्योहारों में दर्शन करने आते हैं। ऐसे में अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को विकसित करने के लिए कई योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान में पारदर्शिता होनी चाहिए: कुमारस्वामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में भारतीय मूल के नागरिक और अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं। उनकी ईच्छा होती है कि वे भी अयोध्या आ सकें। इसलिए यूपी सरकार ने अयोध्या की एयरस्ट्रिप को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसितकरने का एक प्रस्ताव भारत सरकार के पास भेजा था। हवाईअड्डे के निर्माण के लिए करीब एक हजार करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार ने भूमि क्रय करने के लिए जिला प्रशासन को दी है और अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से चल रही है। अब तक 377 एकड़ से अधिक भूमि क्रय की जा चुकी है और युद्ध् स्तर पर इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
डॉ कफील खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, हेल्थ फोर ऑल विषय पर हुई चर्चा
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:33
- Like

डॉक्टर कफील खान के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, खान ने गहलोत से जयपुर स्थित उनके आवास पर भेंट की और उन्हें आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ बीमा योजना कार्यक्रमों के लिये बधाई दी।
लखनऊ। गोरखपुर के चर्चित डाक्टर कफील खान ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनसे हेल्थ फोर ऑल (सबके लिये स्वास्थ्य) विषय पर चर्चा की। यह कार्यक्रम डा खान ने प्रमुख डाक्टरों के साथ मिलकर शुरू किया है। खान ने एक ट्वीट में कहा, अशोक गहलोत के साथ हेल्थ फोर ऑल के रूप में शुरू की गयी एक पहल पर चर्चा हुई। कफील के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, खान ने गहलोत से जयपुर स्थित उनके आवास पर भेंट की और उन्हें आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ बीमा योजना कार्यक्रमों के लिये बधाई दी। महात्मा गांधी बीमा योजना से प्रदेश के करीब एक करोड़ दस लाख परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने भरतपुर मामले में कार्रवाई के लिए अशोक गहलोत को कहा धन्यवाद
खान ने गहलोत को उनके समर्थन के लिये धन्यवाद भी किया। डॉ खान गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 2017 की त्रासदी के बादसुर्खियों में आए थे, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था, बाद में उन्हें जमानत मिली थे।
Discussed #HealthForAll initiative with Honorable @ashokgehlot51 sir pic.twitter.com/O5mY8gr3sj
— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) February 26, 2021

