भोपाल में ट्रक, टेंपो के पीछे रोचक शायरियां लिख कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए कर रहें है प्रेरित

पहले सोसायटी जागरूकता रथ , लोक संगीत, नुक्कड़-नाटक, पपेट शो के जरिए जाकरुक कर ही थी। लेकिन अब सोसायटी ने कोरोना शायरी का अभियान आरंभ किया है। इसमें वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश लिखें गए हैं।
भोपाल। हम जब भी सड़क पर सफर करते है तो अक्सर हमारी नजर ट्रक, टेंपो या अन्य किसी गाड़ी के पीछे लिखी शायरी प जाती है। कुछ पंक्तियां काफी प्रभावी होती हैं। इसलिए यह संचार का बेहद प्रभावी माध्यम हैं। ऐसे में सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसाइटी ट्रकों के पीछे भोपाल में कोरोना शायरी लिखने का अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना से हुई मौत के आकड़ों को जुटाने के लिए एमपी यूथ कांग्रेस करेंगी डोर टू डोर कैम्पिंग
बता दें कि ये अभियान भोपाल शहर के भौंरी बकानियां बायपास चौराहा पर चलाया गया है। वहीं सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां, डर और संशय हैं। और यहीं कारण की लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर मृत्यु, नपुंसकता जैसे भ्रम को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के प्रयास हेतू ये अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की अपील तीसरी लहर को रोकने के लिए अधिक से अधिक वॉलेंटियर बनें प्रदेशवासी
दरअसल पहले सोसायटी जागरूकता रथ , लोक संगीत, नुक्कड़-नाटक, पपेट शो के जरिए जाकरुक कर ही थी। लेकिन अब सोसायटी ने कोरोना शायरी का अभियान आरंभ किया है। इसमें वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश लिखें गए हैं। ट्रक, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे वाहन गांव-शहरों से होते हुए पूरे देश में जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए हमे ये बेहतर माध्यम लगा।
लिखी हुई शायरियां
1 देखो मगर प्यार से….
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से
2 मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना
3 टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे
4 यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज
5 टीका नहीं लगवाने से
यमराज बहुत खुश होता है।
6 चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल
7 बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला
अन्य न्यूज़












