CAA विरोध प्रदर्शन: शुक्रवार को वाराणसी जाएंगी प्रियंका, गिरफ्तार लोगों से करेंगी मुलाकात

caa-protests-priyanka-to-visit-varanasi-on-friday-will-meet-with-the-arrested-people
[email protected] । Jan 8 2020 7:25PM

वह अपने कुछ घंटों के वाराणसी प्रवास के दौरान उस दुधमुंही बच्ची की मां से भी मुलाकात कर सकती हैं जिन्हें बेनियाबाग इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, सीएए के खिलाफ वाराणसी के बेनियाबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्ची के माता-पिता सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी जहां वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार कुछ लोगों से मुलाकात करेंगी। सूत्रों के अनुसार उनका सिविल सोसायटी के कुछ लोगों और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कई छात्रों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वह अपने कुछ घंटों के वाराणसी प्रवास के दौरान उस दुधमुंही बच्ची की मां से भी मुलाकात कर सकती हैं जिन्हें बेनियाबाग इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, सीएए के खिलाफ वाराणसी के बेनियाबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्ची के माता-पिता सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। महमूरगंज के शिवाजीनगर निवासी एकता और रवि की सवा साल की बच्ची चंपक कई दिनों तक परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ रही। बाद में एकता को रिहा कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़