लखनऊ मेट्रो को हवाई अड्डे पर भूमि हस्तांतरित करने को मंजूरी

Cabinet nod for transfer of Airports Authority of India land to Lucknow Metro

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर 1899 वर्ग मीटर भूमि स्‍थायी तौर पर लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) को हस्‍तांतरित करने को आज मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर 1899 वर्ग मीटर भूमि स्‍थायी तौर पर लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) को हस्‍तांतरित करने को आज मंजूरी दे दी। सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकार (एएआई) द्वारा एलएमआरसी को लखनऊ के अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर 1899 वर्गमीटर भूमि को स्‍थायी तौर पर हस्‍तांतरित किया जाएगा। इसके अनुसार एलएमआरसी को यह जमीन ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्‍टेशन के प्रवेश/निकास संरचना बनाने के लिए चाहिए।

एक अन्य फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजमुंद्री हवाई अड्डे के इर्द-गिर्द के पड़ोसी गांवों के लिए सम्‍पर्क सुविधा मुहैया कराने हेतु सड़क निर्माण के लिए एएआई की 10.25 एकड़ भूमि की अदला बदली को मंजूरी दी है। इसके तहत इस जमीन का आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई समतुल्‍य भूमि से अदला-बदली की जाएगी। सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित सड़क सुविधा से विशेषकर किसानों को अपने खेतों तक जाने आने में सुविधा होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़