10 फीट गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार बाल-बाल बचे

Car falls into
दिनेश शुक्ल । Dec 18 2020 11:37AM

दरआसल कार के सामने अचानक आई एक मोटर साइकिल से दुर्घटना को टालते हुए गैस एजेंसी चंद्रनगर के पास सड़क से उतरकर करीब 10 फिट नीचे खाई में जाकर पलट गई।

छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के चंद्रनगर थाना क्षेत्र में खजुराहो से सतना जा रही एक कार दुर्घटना 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार सामने से आ रही एक मोटर साइकिल को बचाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरआसल कार के सामने अचानक आई एक मोटर साइकिल से दुर्घटना को टालते हुए गैस एजेंसी चंद्रनगर के पास सड़क से उतरकर करीब 10 फिट नीचे खाई में जाकर पलट गई।

 

इसे भी पढ़ें: सड़े आलू से बन रहे थे चिप्स, हजारों क्विंटल आलू और केमिकल बरामद

दुर्घटनाग्रस्त हुई कार MP 19 CB 0945 काफी क्षतिग्रस्त हुई है, किंतु कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कार में सवार टोनी पुत्र मोहन (38), प्रशांत पुत्र मोहन (30) खुशी पुत्री बबलू (18) तथा एकता पुत्री शंकर 25 वर्ष सभी सतना जिले के निवासी है। जिनको दुर्घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रनगर में उपचार के लिए भेजा गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार लेने के बाद सभी की छुट्टी अस्पताल से कर दी गई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़