Varanasi में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप

Ajay Rai
ANI
अंकित सिंह । Jul 11 2025 5:06PM

अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे खिलाफ कई मामले दर्ज कर रही है। यह सब इसलिए है क्योंकि आज हम सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय सहित दस अन्य लोगों पर वाराणसी में सड़क को बाधित करने और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, कांग्रेस नेता ने अपने कार्यों का बचाव करते हुए जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में अस्वीकार्य सड़क स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करना था। अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे खिलाफ कई मामले दर्ज कर रही है। यह सब इसलिए है क्योंकि आज हम सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा, धर्मांतरण के लिए नेपाल के रास्ते विदेशों से मिले 300 करोड़ रुपये

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आज से सावन का महीना शुरू हो गया है, और पूरा शहर गड्ढों से भरा हुआ है। कल, मैं एक कांवरिया शिविर में गया था, लेकिन वहां भी बिजली की व्यवस्था नहीं थी। सिगरा स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर संजय कुमार ने कहा कि विरोध मार्च से आम जनता को असुविधा हुई, जिसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे परिवहन केंद्रों की ओर जाने वाले लोग भी शामिल थे, एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का तो कहना ही क्या।

इसे भी पढ़ें: ‘Heat wave’ से ‘Green Wave’ की ओर तेजी बढ़ रहा है नया उत्तर प्रदेश... वृक्षारोपण अभियान हुआ सफल, राज्य सरकार ने किया दावा

उन्होंने आगे कहा कि स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले लोग रास्ते में फंसे रहे। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी विकल शांडिल्य की तहरीर पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालना), 326(बी) (खतरनाक हथियार लेकर चलना), 126(2) (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से डरी और घबराई हुई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़