छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिक्षक पर मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (छेड़छाड़) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा आठ और 12 (जो यौन उत्पीड़न से संबंधित हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कक्षा के अंदर 12 साल की एक छात्रा से कई बार छेड़छाड़ करने के आरोपी एक शिक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समता नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति छठी कक्षा की इस छात्रा को कक्षा के दौरान अनुचित तरीके से छूता था और यह घटना तब प्रकाश में आई जब बच्ची ने अपने परिवार के लोगों को अपनी आपबीती बतायी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को इस शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, वह बच्ची का हाथ पकड़ने और सजा देने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था।’’

उन्होंने बताया कि शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (छेड़छाड़) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा आठ और 12 (जो यौन उत्पीड़न से संबंधित हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़